बालाघाट/युवती से शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को हट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार आरोपी हेमेन्द्र पटले पिता ज्ञानीराम पटले 25 साल वार्ड नं. 09 गांधी चौक लोहारा थाना हट्टा निवासी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
हट्टा पुलिस के मुताबिक ग्राम लोहारा में रहने वाली युवती का करीब 1 साल पहले से उसकी दोस्ती उसके ही गांव में रहने वाले हेमेंद्र पटले से हो गई थी । हेमेन्द्र पटले ने युवती को शादी करने का वादा किया था तथा शादी का झांसा देकर पिछले एक साल में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। हेमेन्द्र पटले के दुष्कर्म से युवती गर्भवती हो गई । युवती ने गर्भवती होने के सम्बंध में हेमेन्द्र पटले को बताई तो तब उसने युवती को दवा खिला कर उसका गर्भपात करवाने का प्रयास किया था तथा शादी करने का भरोसा देता रहा । जब युवती का गर्भ 4 माह का हो गया तो हेमेन्द्र पटले ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे व्यथित होकर युवती ने चुहामार दवा खा ली थी । इलाज के दौरान युवती ने पूरी बात अपने माता पिता को बताई तथा थाना रिपोर्ट करने के लिये आई थी । थाना हट्टा में युवती के द्वारा की गई रिपोर्ट पर हेमेन्द्र पटले के विरुद्ध धारा 351(3) 69 बीएनएस 2023 के अतंर्गत अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान हेमेन्द्र पटले को 19 अप्रैल 25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बालाघाट के समक्ष पेश किया गया है । जहा से आरोपी हेमेन्द्र पटले को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है










































