पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें सुधार कार्य के कारण अपने निर्धारित रूट के फेरे पूरे नहीं कर पाएगी। इन ट्रेनों के रूट को कम किया गया हैं। कुछ ट्रेनें 18 अप्रैल तक उदयपुर स्टेशन में सुधार कार्य के कारण निरस्त रहेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के उदयपुर सिटी स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल की आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों को उदयपुर सिटी स्टेशन के पहले तक संचालित किया जाएगा, आगे का सफर निरस्त रहेगा।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि उदयपुर सिटी स्टेशन यार्ड में सुधार कार्य के कारण 18 अप्रैल तक ट्रेनों को कुछ स्टेशनों के लिए निरस्त किया गया हैं, इसलिए यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा का गंतव्य चुने। ताकि लोगों को परेशान ना होना पड़े। इसमें गाड़ी संख्या 05835 मंदसौर उदयपुर सिटी स्पेशल 18 अप्रैल तक मंदसौर से चित्तौड़गढ़ तक चलेगी। चित्तौड़गढ़ से उदयपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05836 उदयपुर सिटी मंदसौर स्पेशल 18 अप्रैल तक चित्तौड़गढ़ से मंदसौर तक चलेगी। उदयपुर सिटी से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।










































