छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह में सम्मिलित होने जिला मुख्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल १९ फरवरी को देर शाम ७.३० बजे अल्पप्रवास पर लालबर्रा पहुंचे।
इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा सरपंंच अनीस खान के पेट्रोल पंप पर सौजन्य भेंट की जिसके पश्चात लालबर्रा गार्डन का भ्रमण कर ग्राम पंचायत क्षेत्र में करवाये गये विभिन्न निर्माण कार्योंकी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। सौजन्य भेंट के दौरान पद्मेश से खास चर्चा में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि पूरे देश में अब किसानों से जुड़ी एक ही लड़ाई और संघर्ष की राह दिखाई दे रही है, भारतीय जनता पार्टी ने किस तरह से इस देश के लोगों के विश्वास को ठगा है और लूटा है अब यह चेहरा जगजाहिर हो रहा है।










































