राहुल ने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड किया शेयर, कहा- कोरोना मृत्यु दर में आगे, GDP में पीछे

0

नईदिल्ली: देश में बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, भारत कोरोना में आगे जबकि जीडीपी में अन्य देशों की तुलना में पीछे है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे इससे पहले भी राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि देश के बैंक और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मुसीबत में है तथा इस स्थिति में जनता का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने ट्वीट किया,  बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। महंगाई इतनी ज्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोजग़ारी। जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि यह विकास है या विनाश?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here