विगत लंबे समय से लामता, चरेगांव और चांगोटोला क्षेत्र के लोगों द्वारा सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जा रही थी ।जहां रीवा इतवारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का लामता, या चरेगांव स्टॉपेज देने की मांग सबसे प्रमुख मांग थी।अपनी इस मांग को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार आवेदन निवेदन कर आंदोलन भी किए गए हैं। बावजूद इसके भी अब तक उनकी यह बहुप्रतीक्षित मांग को रेलवे द्वारा पूरा नहीं किया किया गया था। जहा क्षेत्रवासियों, व्यापारियो ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही इस मांग को देखते हुए रेलवे मंडल ने रीवा इतवारी, इतवारी रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज लामता में दिए जाने की मांग स्वीकार ली है और उन्होंने लामता रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन का स्टॉपेज को मंजूरी दे दी है। इसके आदेश भी बोर्ड संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जहां 26 दिसंबर को जारी किए गए इस आदेश के बाद रीवा से इतवारी और इतवारी से रीवा की ओर चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन अब लामता में भी रुकेगी।
आपको बताएं कि जब यहां ट्रेन शुरू हुई थी तो उसका स्टॉपेज बालाघाट में भी नहीं दिया गया था जिसको लेकर स्थानीय जनता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रेलवे मंडल से स्टॉपेज दिए जाने की मांग को लेकर पत्राचार किया था। जहां स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे मंडल ने बालाघाट रेलवे स्टेशन में 5 मिनट का स्टॉपेज दिए जाने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के बाद लामता क्षेत्रवासियों द्वारा रीवा इतवारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज लामता या चरेगांव में दिए जाने की मांग की जा रही थी जिनकी मांग के अनुरूप ही रेलवे मंडल ने लामता रेलवे स्टेशन में रीवा इतवारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिए जाने के आदेश जारी किए हैं।रेलवे बोर्ड संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने रीवा-ईतवारी एक्सप्रेस ट्रेन के लामता में स्टापेज देने के साथ साथ घंसौर तथा नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन के केवलारी में स्टॉपेज को भी मंजूरी दी है।