गणपति उत्सव को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है इस पर्व को किस प्रकार मानना है और प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है जो विभिन्न आकृति और वस्तुओं के निर्माण से तैयार करने का कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत वारा के वार्ड नंबर 8 व 10 गायत्री मंदिर रोड में नवयुवक बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा रुद्राक्ष से बनी भगवान गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। जो नगर ही नही क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जहाँ बड़ी संख्या में लोग प्रतिमा के दर्शन करने आ रहे है। जहां पर हर वर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा को नया रूप देने का कार्य निरंतर जारी है इसके पूर्व ड्राई फ्रूट से निर्मित प्रतिमा स्थापित की गई थी और इस बार रुद्राक्ष की प्रतिमा स्थापित की गई है।
रुद्राक्ष कौड़ी मोती से सजी है प्रतिमा
यह प्रतिमा विभिन्न प्रकार के रुद्राक्ष व अन्य वस्तु से बनाई गई है। यह भगवान गणेश की प्रतिमा सिवनी के मूर्तिकार द्वारा बनाई गई है। जिसे समिति सदस्यों के द्वारा सिवनी से लाकर विधि विधान से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा की स्थापना कर आराधना की जा रही है। जहां पर सुबह शाम भगवान गणेश की आरती की जा रही है। जिसमे 11 हजार एक रुद्राक्ष 51 सौ कौड़ी एवं 11 सौ मोती लगाकर आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया गया है। जो 6 फिट की प्रतिमा है। जहां पर निरंतर भगवान गणेश की आराधना की जा रही है वही इस अवसर पर भजन कीर्तन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। यह प्रतिमा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है विदित होगी इसके पहले ड्राई फ्रूट से सुसज्जित भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी इस प्रकार से हर वर्ष समिति के द्वारा गणेश उत्सव को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें समिति सदस्यों का विशेष योगदान है।
36 वां वर्ष पर कुछ नया करने का प्रयास किया गया है – आलोक नेवारे
समिति सदस्य आलोक नेवारे ने बताया कि नवयुवक बाल गणेश उत्सव समिति के माध्यम से प्रतिवर्ष भगवान गणेश के नए स्वरूप की स्थापना करने और कुछ नया करने का हमेशा प्रयास किया जाता रहा है या 36 वन वर्ष है जिसमें भगवान गणेश को रुद्राक्ष कौड़ी एवं मोती से सजाया गया है यह प्रतिमा सिवनी से बनाकर लाई गई है पिछले वर्ष भी ड्राई फ्रूट के गणेश जी स्थापित किए थे हर वर्ष कुछ नया किया जा रहा है गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा की स्थापना कर आराधना की जा रही है अभी 2 दिन हुए हैं परंतु यह प्रतिमा चर्चा का विषय बनी है लोग दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं श्री नेवारे ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसमें बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके यही उद्देश्य से कुर्सी दौड़ मटकी फोड़ रिकॉर्डिंग डांस भजन संध्या जैसे अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे और अंत में हवन पूजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया है।