रोजगार सहित अन्य 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग जनों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

0

कलेक्टर दर से दिव्यांग जनों को कार्य देने सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर दो बार जिला पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन आंदोलन करने के बाद भी कई दिव्यांग रोजगार से वंचित है ।जहां 5 दिव्यांगजनों को छोड़कर अन्य किसी भी दिव्यांग जनों को कार्य पर नहीं रखा गया है. जहां रोजगार दिए जाने , छात्रावास उपलब्ध कराने ,विद्यालयों और महाविद्यालयों में दिव्यांगों को निशुल्क शिक्षण देने ,परीक्षा शुल्क माफ करने व दिव्यांग जनों को दी गई ट्राई साइकिल की रिपेयरिंग करने सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार आवेदन निवेदन करने पर भी मांग पूरी न होने से नाराज दिव्यांग जनों ने रविवार से अंबेडकर गार्डन में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिन्होंने इन सभी मांगो को पूरा करने के लिए प्रशासन को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, तीन दिनों के भीतर उनकी सभी मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले रविवार से शुरू किए गए इस धरना प्रदर्शन में दिव्यांगजनों प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द से ट्रेनिग पूरी करने वाले दिव्यांगजनों को विभिन्न विभागों में कलेक्टर दर से रोजगार दिए जाने की मांग की है.

रोजगार के नाम पर कर रहे गुमराह
दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले शुरू किए गए इस धरना प्रदर्शन में दिव्यांग जनों का आरोप है कि इसके पूर्व जिला पंचायत के सामने दो बार किए गए धरना प्रदर्शन से घबराकर धरना प्रदर्शन को खत्म करने के लिए प्रशासन ने दिव्यांग जनों को रोजगार देने की बात कही थी। जहां रोजगार देने के लिए एक एजेंसी स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति थी ।जहा 9 माह में अब तक सिर्फ पाच दिव्यांग जनों को ही कलेक्टर दर पर कार्य दिया गया है।बालाघाट में जिले में 43हजार लोग दिव्यांग हैं उसमें से महत्व 5 लोगों को रोजगार दिए हैं जो उचित नहीं है.उन्होंने प्रशासन पर रोजगार के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए तीन दिनों के भीतर उनकी मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here