बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। शहर के युवाओं में शराब पीने की लत इस कदर सर चढ़कर बोल रही है कि वे इसके लिए मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने से तक नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही एक लूट के 2 आरोपियों को 12 सितंबर को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह मामला 10 सितंबर की रात को बस स्टैंड क्षेत्र में हुआ इसमें दो आरोपी अफजल अली निवासी वार्ड नंबर 10 रजा नगर और पंकज उर्फ कोड़ी निवासी वार्ड नंबर 10 रजा नगर बालाघाट द्वारा पीडि़त मिथलेश सोनेकर के साथ पहले जमकर मारपीट की गई और उसके बाद 15 सो रुपिये और 10 हजार का मोबाइल लूट कर फरार हो गए जिन्हें कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी मंसाराम रोमडे ने बताया कि लूट की घटना 10सितंबर को रात्रि 10:30 बजे की है पीडि़त मिथिलेश सोनेकर बस स्टैंड के सामने था तभी वहां आरोपी अफजल अली और कोड़ी खंडई दोनों आए और शराब पीने के लिए उन्होंने मिथलेश से पैसे मांगे मिथलेश द्वारा पैसे देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की साथ ही उसकी जेब में रखे पंद्रह सौ रुपए नगदी और विवो कंपनी का मोबाइल पेंट के जेब से निकालकर भाग गए थे। पीडि़त युवक मिथलेश सोनेकर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसके बयान लिए गए और बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 294, 323, 506, 327 और 34 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उन्हें आज ही न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।