दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परीक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी अंतर्गत पिपरिया बीट के कक्ष क्रमांक 516 से वन विभाग के द्वारा मंगलवार की सुबह चीतल के अवशेष बरामद किए गये थे जिसमे दो आरोपी मोहन लाल और देवन लाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया। अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को देवनलाल पिता नंदलाल 35 वर्ष पिपरिया भांडी निवासी और गुरुवार को मोहनलाल पिता छोटेलाल 38 वर्ष निवासी हुड़कीटोला पिपरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिन्होंने कुछ आरोपियों के नाम बताए हैं।
जिनको गुरुवार को वन विभाग के द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया। वही प्रकरण से संबंधित अन्य फरार आरोपियों के बारे में वन विभाग के द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।