वन विभाग ने सेलवा में दबिश देकर जप्त की ५१ नग चिरान

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर मध्यप्रदेश वन विकास निगम लामता परियोजना मंडल वन परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत ग्राम सेलवा में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के मकान से बेशकीमती सागौन प्रजाति की ५१ नग चिरान जप्त की है। इस कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी परियोजना वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि गेडाम ने बताया कि वन विभाग के अमले को १७ सितंबर को मुखबिर से मिली कि ग्राम सेलवा में जितेन्द्र पिता पांडू जाति लोधी के मकान में अवैध रूप से सागौन प्रजाति की चिरान रखी हुई है जिस पर तत्काल उप संभागीय प्रबंधक केसी डेहरिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सर्च वारंट लेकर वन अमले के साथ प्रात: ११ बजे मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर सेलवा निवासी जितेन्द्र लोधी के मकान की तलाशी लेने पर सागौन प्रजाति की अवैध रूप से रखी ५१ चिरान (२०८ घन मीटर) पाई गई जिसकी कीमत लगभग १८ हजार रूपये आंकी गई एवं पंचनामा तैयार कर चिरान को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे, सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप चौधरी, क्षेत्ररक्षक अशोक कुर्वे, रवि भारतीया, ललित सोनी, सुरक्षा श्रमिक अशोक शरणागत, देवरस पटले, सुनील टेकाम, उपकारसिंह राणा, चुन्नीलाल टेकाम, सुखराम, सुदराम मनघटे, शंकर वरकड़े, यादोराव यादव व अनिल बगारे सहित अन्य वनकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here