विद्युत करंट की चपेट में आने से बालक की मौत

0

बेल पत्ती तोड़ने मकान की छत पर चढ़े एक बालक विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मामला नगर के वार्ड नंबर 2 ,आरा मशीन गली का है। जहां घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह नगर के वार्ड नंबर 2 में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। जहां घटना के तीन-चार घंटे बाद तक बालक की पहचान नहीं हो सकी थीं। जहां घटना के काफी देर बाद मृतक की पहचान कर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की गई है ।मृतक बालक का नाम मूलतः कटंगी निवासी, 13 वर्षीय मोक्ष पिता अनिल अगासे बताया गया है। जो वार्ड नंबर 2 पंप हाउस गली में अपने नाना नानी के घर रहकर बालाघाट में पढ़ाई करता था। जिसकी विद्युत चपेट में आने से मौत हो गई।हालांकि यह युवक किसी दूसरे घर की छत पर क्यो आया था। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन वह बालक बेल पत्ती तोड़ने छत पर चढ़ा होगा और छत के समीप से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया होंगा, ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही। है।उधर मामले की जानकारी मिलने के करीब 2 घंटा देरी से पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृत बालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों सुपुर्द किया गया है।

भटेरा चौकी पहुंचने में पुलिस को लग गया 2 घंटे का समय, लोगों ने जताई नाराज की
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी आरा मशीन के पास एरिगेशन विभाग से रिटायर्ड हुए कर्मचारी एस सी गोलदार का मकान है। जिनके मकान की छत पर रविवार की सुबह बालक चढ़ा था, जिसकी विद्युत चपेट में आने से मौत हो गई।घटना के बाद बालक के बिजली तार से चिपके दिखाई देने के बाद वहां सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते वहां लोगो की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी के बाद कोतवाली से पुलिस को भटेरा पहुंचने में 2 घंटे लग गया।जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर बालक के शव को नीचे उतारा गया। बताया जाता है कि घर से सटकर ही बिजली तार जा रहा था। जिसको लेकर स्थानीय पार्षद सहित अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

पार्षद प्रवीण मदनकर का भांजा बताया जा रहा मृतक
उधर घटना के करीब तीन-चार घंटे बाद मृतक बालक की शिनाख्त मूलत: कटंगी निवासी 13 वर्षीय मोक्ष पिता अनिल अगासे के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मोक्ष के पिता अनिल अगासे की कटंगी में किराना दुकान है। बालक पढ़ाई करने के लिए जुलाई माह से अपने नाना नानी के घर वार्ड नंबर 2 पंप हाउस गली में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक बालक मोक्ष के नाना सुखलाल कृषि उपज मंडी में कर्मचारी है, जबकि मामा आर्मी में है। वही मृतक बालक पार्षद प्रवीण मदनकर का भांजा बताया गया है। जानकारी के अनुसार मोक्ष नगर के दादाबाड़ी स्कूल में पढ़ाई करता था, जो कक्षा नौवीं का छात्र था। जिसकी विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। उधर मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर, पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की। वही जाफो 174 के तहत मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। वही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here