विद्युत करंट से अचेत एक व्यक्ति की जिला अस्पताल लाते समय मौत

0

बालाघाट वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम शौचालय की तराई करते समय एक व्यक्ति विद्युत करेंट से आहत हो गया जिसकी जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक महेंद्र पिता उदेलाल टेम्भरे 30 वर्ष ग्राम बड़गांव थाना वारासिवनी निवासी है। शाम होने से इस व्यक्ति की लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र टेम्भरे अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जिसके परिवार में पिता पत्नी और दो बच्चे हैं मां की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है और दो बहनों की शादी हो चुकी है बताया गया है कि महेंद्र टेम्भरे अपने पिता के साथ खेती किसानी के अलावा सिलाई और मजदूरी भी करता था ।बताया गया कि ग्राम नेतरा में आनंद ठाकरे की राइस मिल है और राइस मिल के सामने ही आनंद ठाकरे द्वारा शौचालय का निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण कार्य में महेंद्र टेम्भरे मजदूरी से काम करने जाता था। शौचालय निर्माण के दौरान तराई भी की जा रही थी। 3 नवंबर को महेंद्र शौचालय का निर्माण कार्य के दौरान 4:00 बजे करीब शौचालय की तराई भी कर रहा था वहीं पर विद्युत मोटर रखी हुई थी तराई के दौरान अचानक महेंद्र टेम्भरे के पैर में विद्युत करंट लगा और वह गिरकर अचेत हो गया था।जिसे तुरंत ही चौपहिया वाहन से जिला अस्पताल आए। जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महेंद्र टेम्भरे की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले और आरक्षक विक्रम शर्मा ने मृतक महेंद्र टेम्भरे की लाश शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं होने से जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 4 नवंबर को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here