विधायक अनुभा मुंजारे ने सर्राटी जलाशय माइनर नहर का किया निरीक्षण

0

नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला. के अंतर्गत आने वाली सर्राटी जलाशय माइनर नहरों का जल संसाधन विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री खनिज कल्याण क्षेत्र योजना के अंतर्गत २३ करोड़ ९० लाख, ९० हजार रूपयों की लागत से सीमेन्टीकरण का कार्य किया जा रहा है परन्तु निर्माण कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने के साथ ही घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है एवं तराई भी नही की जा रही है। जिसके कारण निर्माण के साथ ही कुछ स्थानों पर दरारे भी आने लगी थी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करवाया जा रहा था, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही उक्त समस्या को गत दिवस समाचार अखबारों में भी प्रकाशित कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों का भी ध्यानाकर्षण करवाया गया था और क्षेत्रीय किसानों ने भी बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंंजारे को नहर के सीमेन्टीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने की शिकायत की थी। जिसके बाद बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे १२ मार्च को जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं किसानों के साथ सर्राटी जलाशय माइनर नहर के सीमेन्टीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण दौरान विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने नहर के सीमेन्टीकरण कार्य में अनियमितता पाई और गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये क्योंकि सीमेन्टीकरण कार्य की तराई नही होने के कारण कुछ स्थानों पर लाईनिंग कार्य में दरारे आ गई है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्रीमती मुंजारे ने जिम्मेदार अधिकारी एवं निर्माण कंपनी के ठेकेदार को हिदायत देते हुए कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल मेंं बने माइनर नहर का १०० साल बाद सीमेन्टीकरण का कार्य करोड़ों रूपयों की लागत से किया जा रहा है ताकि आसानी से क्षेत्रीय किसानों को फसल में सिंचाई के लिए पानी मिल सके परन्तु जिस तरह से निर्माण किया जा रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि कुछ ही सालों में नहर खराब हो जायेगी और गुणवत्ता का भी ध्यान नही रखा जा रहा है इसलिए निर्माण कार्य होने के बाद जहां-जहां से नहर में दरारे आ गई है उसका मरम्मत कार्य एवं किसानों की मांग के आधार पर कुलापे बनाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की बात कही। साथ ही यहां भी कहा कि निरीक्षण के बाद भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नही होने पर जिम्मेदारों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी और लंबे समय बाद नहर का सीमेन्टीकरण का कार्य किया जा रहा है इसलिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाना चाहिए ताकि लंबे समय से नहर टीक सके और क्षेत्रीय किसानों को लाभ मिल सके।

दूरभाष पर चर्चा में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री उदयसिंह परस्ते ने बताया कि सर्राटी जलाशय माइनर नहर का सीमेन्टीकरण एवं कुलापों का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री खनिज कल्याण क्षेत्र योजना से स्वीकृत राशि २३ करोड़, ३५ लाख, ९० हजार रूपयों की लागत से किया जा रहा है और मंगलवार को बालाघाट विधायिका श्रीमती अनुभा मुंजारे के द्वारा सर्राटी जलाशय माइनर नहर के सीमेन्टीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया है। जिनके द्वारा निर्माण स्थल पर कुछ कमियां पाई गई है जिसेे दुरूस्त कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जायेगा और समय-समय पर निरीक्षण कर जो भी कमियां नजर आयेगी उसे निर्माण कंपनी से पूर्ण करवाया जायेगा ताकि क्षेत्रीय किसानों को नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए आसानी से पानी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here