विपक्षी दलों की मुंबई बैठक से पहले नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर बिहार में बयानबाजी तेज

0

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक मुंबई में होना है। इससे पहले बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है। मुद्दा यही है कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं। पढ़िए बयानबाजी

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते हैं। उनका लक्ष्य है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन सरकार बनाए। बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग चर्चा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। नीतीश कुमार फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।”

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव की पार्टी (RJD) के नेता मनोज झा ने कहा,सीएम नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री बनने का उनका कोई इरादा नहीं है। हमारा मकसद ऐसे गठबंधन का हिस्सा बनना है जो देश को एक ऐसा विकल्प दे सके जो प्रगतिशील हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here