विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

0

स्व. अरविन्द जायसवाल की पुणयतिथि में आशीष रमेश जायसवाल एवं जयसवाल परिवार लामता के द्वारा में विशाल निशुल्क हृदय रोग ,शिशु रोग ,दंत रोग ,पेट व किडनी रोग व बांझपन रोगों का निशुल्क उपचार एवं परामर्श शिविर लगाया गया। इस शिविर में लामता चरेगाव,चांगोटोला एवं आसपास के ग्रामों के मरीजों ने पहुंचकर शिविर का लाभ लिया।

शिविर में मरीजों को मुफ्त दवाइयां आवश्यकता अनुसार ईसीजी पैथोलॉजी की सुविधाएं दी गई, रक्तदान शिविर में मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय रक्त कोषालय बालाघाट पैथोलॉजिस्ट डॉ. आरके वर्मा ,भजन लिल्हरे की टीम ने 42 रक्त दाताओं से रक्त लिया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here