बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
आत्मरक्षा ,बालिका सुरक्षा, भारतीय संस्कृति, बालिकाओं व महिलाओं को सशक्त बनाने व धर्म की रक्षा सहित अन्य उद्देश्यों को लेकर शनिवार को शक्ति और पराक्रम की गाथा मानव वंदना यात्रा पथ संचलन का आयोजन किया गया। विहित मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित इस पथ संचलन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिसमें जिले भर से आई करीब 600 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।बताया गया कि इस वर्ष पूरे भारत में पुण्यश्लोक के देवी अहिल्या होलकर और वीरांगना रानी दुर्गावती जी का त्रिशताब्दी और पंचशताब्दी जन्म वर्ष मनाया जा रहा है इस उपलक्ष्य नगर में मान वंदन यात्रा एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमे दुर्गावाहिनी की बहनों के द्वारा गवर्मेंट स्कूल ग्राउंड में 26 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां उद्बोधन कार्यक्रम के बाद नगर में पथ संचलन किया गया। जिसने मुख्वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कथा वाचिक साध्वी साक्षी जी जबलपुर और प्रांत की सह मंत्री दीदी शशि परतेती जी परासिया से उपस्थित रही। जिन्होंने मंच से अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम में पहुंची जिलेभर की युवतियों को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मरक्षा करने, सुरक्षित रहने, संस्कृति को बचाने और बेटियों को सशक्त बनाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। तो वही मंचीय कार्यक्रम के उपरांत मातृशक्ति का पथ संचलन गवर्मेंट ग्राउंड से प्रारंभ होकर आंबेडकर चौक वहां से काली पुतली चौक वहां से मेंन रोड होते हुए हनुमान चौक और वहां से वापस गवर्मेन्ट विद्यालय मैदान पहुंचा। जहां आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया ।