बालाघाट शराब में के नशे में भूत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बांस के डंडे से बेरहमीपूर्वक मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं बचाव करने आई अपनी मां को भी डंडे से मारपीट कर दिया। 19 अगस्त की शाम 6:00 बजे करीब घरेलू विवाद के चलते यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम धापेवाड़ा में हुई। मारपीट में घायल महिला देवकी पति शैलेंद्र लिल्हारे 30 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकी लिल्हारे खेती किसानी करती है। जिसके परिवार में पति शैलेंद्र लिल्हारे के अलावा दो बच्चे और सास उमा बाई लिल्हारे है। देवकी लिल्हारे का बड़ा बेटा 9 साल और छोटा बेटा 8 साल का है। दोनो पढ़ाई करते है। यह भी बताया गया है कि देवकी लिल्हारे का पति शैलेंद्र लिल्हारे आए दिन शराब पीते रहता है और घर आकर अपनी पत्नी देवकी से विवाद करते रहता है। शैलेंद्र लिहारे द्वारा शराब के नशे में की गई मारपीट में देवकी इसके पहले दो बार जिला अस्पताल में भर्ती हो चुकी है। 19 अगस्त की 6:00 करीब देवकी अपने घर में थी और खाना बनाने के लिए सब्जी काट रही थी ।इस समय उसका पति शैलेंद्र लिल्हारे घर आया। उस समय शैलेंद्र जमकर शराब पिया हुआ था। जिसने अपनी पत्नी देवकी से बोला कि मेरे लिए खाना क्यों नहीं बना कर रखी है और आज कहां गई थी। ऐसी को लेकर के शैलेंद्र अपनी पत्नी देवक के साथ विवाद करने लगा। और शैलेंद्र ईंट उठाकर अपनी पत्नी देवकी को मारा एक ईंट देवकी के कनपटी में लगा। इसके बाद शैलेंद्र ने बांस के डंडे से पत्नी देवकी को मारपीट करना शुरू कर दिया। देवकी को मारते-पीटते देख उसकी मां उमाबाई लिल्हारे बीच बचाव करने की दौड़ी तभी इस शराबी व्यक्ति ने अपनी मां उमा लिल्हारे को भी डंडे से मारपीट कर दिया। दोनों सास बहू का चिल्लाना सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और बीच बचाव किये। मारपीट में घायल दोनों सास बहू को 100 डायल से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया। जहां अत्यधिक चोट लगने से घायल देवकी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल पुलिस ने देवकी लिल्हारे का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु घटनास्थल से संबंधित पुलिस थाना कोतवाली बालाघाट भिजवादी है।