बालाघाट/शराब के नशे में दूध एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जलती लकड़ी से मारपीट करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को आग से जला दिया। यह घटना लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बगदई में हुई। प्राइवेट पार्ट झुलसने से घायल महिला चंद्रकला पति कंकर उइके 35 वर्ष ग्राम बगदई निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया। घटना के बाद इस महिला का पति कंकर पिता जगत जगत उइके 40 वर्ष फरार बताया गया है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार की जाने की बात लालबर्रा पुलिस द्वारा कही जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंकर उइके मूल रूप से मंगरा टोला का रहने वाला है और उसकी पत्नी चंद्रकला का मायका ग्राम बगदई का ही है। 15 वर्ष पहले चंद्रकला की शादी कंकर उइके से हुई थी और शादी के बाद दोनों पति-पत्नी बगदई में ही आकर बस गये थे।
और दोनों पति-पत्नी खेती मजदूरी करने लगे थे जिन्होंने ग्राम बगदई के आवास टोला में ही अपना मकान बना लिए थे। ग्राम बगदई में ही चंद्रकला के भाई और बहन बस्ती में रहते हैं। बताया गया है कि चंद्रकला ने एक बेटी और एक बेटा को जन्म दी थी किंतु दोनों बच्चे जन्म के कुछ दिन बाद ही चल बसे। पिछले कुछ साल से कंकर उइके शराब पीकर अपनी पत्नी चंद्रकला को परेशान और मारपीट करने लगा था किंतु इस संबंध मैं चंद्रकला ने कोई रिपोर्ट नहीं की थी। 15 अगस्त की रात्रि में कंकर उइके शराब पीकर घर आया और चंद्रकला से विवाद करने लगा था चंद्राकला ने उसे बोली की तुम दारू पीकर क्यों आए हो। चंद्रकला के यह कहने के साथ ही कंकर उइके आवेश में आ गया और उसने वही जल रहे चूल्हे से जलती लकड़ी निकाल कर चंद्रकला प्राइवेट पार्ट को जला दिया उसके बाद कंकर उइके ने चंद्रकला के दोनों स्तन को भी जलती लकड़ी से मार कर चला दिया। चंद्रकला चीखते चिल्लाते रही किंतु मकान दूरी में होने के कारण किसी ने चंद्रकला की आवाज नहीं सुनी। रात भर चंद्रकला अपने घर में पड़ी रही यहां तक की दूसरे दिन भी चंद्रकला घर में रही साथ मे कंकर उइके भी रहा किन्तु कंकर उइके ने उसका इलाज नही करवाया। 2 दिन घर में रहने के बाद 18 अगस्त को चंद्रकला गांव में रहने वाली अपनी बहन येशूला बाई के घर पहुंची वहां भी चंद्रकला दो दिन रही 20 अगस्त को जब इस घटना के संबंध समूह की अध्यक्ष तेजवंती उइके को मालूम हुआ तब वह चंद्रकला से मिली और 108 एंबुलेंस को बुलाकर चंद्रकला को लालबर्रा के अस्पताल में भर्ती किये थे। सूचना मिलती है लालबर्रा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर चंद्रकला के बयान लिए और उसके बाद लालबर्रा के अस्पताल से चंद्रकला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। इस संबंध में लालबर्रा थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताया कि इस मामले में चंद्रकला के पति कंकर उइके के विरुद्ध हत्या का प्रयास करने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










































