नववर्ष को लेकर हर वर्ष 31 मार्च को शहर में जश्न का माहौल रहता है लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के चलते सुप्रीम कोर्ट के द्वारा काफी पाबंदियां लगाई गई हैं वहीं पुलिस विभाग के द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है।
वहीं इस बार शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस विभाग द्वारा नहीं बख्शा जाएगा इसके अलावा रात्रि कालीन पार्टियों को लेकर भी पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी की गई इस संदर्भ में चर्चा के दौरान एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि नए साल के उल्लास में आमजन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को नजरअंदाज ना करें उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के जो निर्देश है उसका पालन करना अनिवार्य होगा वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी आने वाले समय में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी