जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम वरुड में शादी की रिसेप्शन में शामिल होने आई एक 25 वर्ष विधवा महिला को एक व्यक्ति जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया। कटंगी पुलिस ने महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी सतीश बसोड़ ग्राम कुरई जिला सिवनी निवासी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
12 दिसंबर की रात्रि शादी का रिसेप्शन था। इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है हालांकि इस घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।