शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपार की रेल्वे फाटक पर कार्यरत गेट कीपर राकेश कुमार मेश्राम के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट के मामले में पुलिस ने २० अगस्त को राहुल डहरवाल, महेश पटले ,भव्य पटले को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राकेश कुमार मेश्राम जो खरखडी थाना खैरलांजी का रहने वाला है। जो दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेलपथ बालाघाट के अंतर्गत स्थित समपार फाटक क्रमांक बी के ५२ शेरपार में २८ जुलाई की शाम ६ बजे से सुबह ६ बजे तक गेट कीपर की ड्युटि में था। उस दौरान करीब ८.३५ बजे गाड़ी क्रमांक ६८११ के आने की सूचना मिलने पर मेरे द्वारा गेट बंद किया गया। गाड़ी पास होने पर जब गेट खोला गया तब वारासिवनी साईड का गेट बुम खुल गया। किंतु कटंगी साईड का बुम नही खुला फि र प्रार्थी ने देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति राहुल डहरवाल पिता अशोक डहरवाल निवासी शेरपुर जो गेट बुम पर बैठा हुआ है। उनसे उतरने को कहा तो राहुल डहरवाल एंव उनके दो और साथियों के द्वारा प्रार्थी को अश्लील गालियां दी गई मना किया तो उन्होंने मारपीट कर दिया। यह समपार फाटक की ड्यूटि सेफ्टी से संबधित है उसके द्वारा अपने शासकीय कार्य के निर्वहन में उक्त तीनो व्यक्तियों के द्वारा बाधा उत्पन्न कर मारपीट की थी। जिसमें राहुल डहरवाल निवासी शेरपार एंव उसके दो साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था। इसके बाद उक्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी जिसमें २० अगस्त को पुलिस ने राहुल उर्फ टोपेंद्र पिता अशोक डहरवाल उम्र २७ वर्ष ,महेश पिता पीतमलाल पटले उम्र ३७ वर्ष ,भव्य पिता खिलेंद्र पटले उम्र २६ वर्ष तीनों निवासी ग्राम शेरपार को गिरफ्तार कर बालाघाट विशेष न्यायाधीश एसटी एससी एक्ट की अदालत में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here