शासन के द्वारा गत दिवस आदेश जारी कर बिना हेलमेट के शासकीय कार्यालय न आने एवं पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिये गये है जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा नगर मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया था कि बिना हेलमेट पहनकर आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दे परन्तु उनके द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नही किया जा रहा है और बिना हेलमेट वालों को धडल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है यानि शासन के आदेश के बाद भी बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल। इस तरह पेट्रोल पंप संचालक शासन के नियमों का पालन नही कर रहे है। वहीं शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारी भी बिना हेलमेट पहनकर आ रहे है उन पर भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह आदेश सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है।
१२ दुपहिया वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही
लालबर्रा पुलिस के द्वारा १९ अक्टूबर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आने वाले १२ दुपहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई एवं हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जानकारी देकर दुपहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाने एवं समस्त दस्तावेज रखने की समझाईश दी गई। पुलिस की पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट चालकों पर की जा रही चालानी कार्यवाही को देखते हुए कई मोटरसाइकिल चालक पेट्रोल पंप पहुंचने के बाद भी पेट्रोल नही डलवाये वापस हो गये तो कुछ लोग दुसरे से हेलमेट मांगकर पेट्रोल डलवाये और अपने गंतव्य की ओर गय़ेे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि बिना हेलमेट के आने वाले मोटरसाइकिल चालकों को पेट्रोल न दे और उन्हे हेलमेट पहनकर आने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देश है कि बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालकों को पेट्रोल न दिये जाये जिसके परिपालन में पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया है कि मोटरसाइकिल चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न दे परन्तु कुछ पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने की जानकारी मिलने पर बुधवार को नगर मुख्यालय के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर उक्त स्थानों पर वाहन चैकिंग कर समस्त दस्तावेजों की जांच की गई एवं बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आने वाले १२ मोटरसाइकिल चालकों पर ३००० रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है एवं पेट्रोल पंप संचालकों को हिदायत दी गई है बिना हेलमेट के पेट्रोल न दे।










































