शाहरुख, सलमान और दीपिका-रणवीर समेत इन सितारों ने Radhika-Anant की प्री-वेडिंग में किया जमकर डांस

0

फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग फंक्शन्स जामनगर में धूम-धाम से चल रहे हैं। इन तीन दिवसीय प्री वेडिंग फंक्शन्स का आज तीसरा और आखिरी दिन है। इसमें बॉलीवुड से लेकर हाॅलीवुड के सितारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, करण जौहर समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने बीती रात धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं, इन फंक्शन्स से सभी सितारों के एक से बढ़कर एक लुक सामने आ रहे हैं।

सितारों ने दी खास परफॉर्मेंस

बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन्स का दूसरा दिन था। जिसमें सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी जैसे सितारों ने खास परफॉर्मेंस दी। फंक्शन्स के पहले दिन हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना भी पहुंची।

उन्होंने गाला राउंड में अपने गानों से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी स्टार किड्स के साथ स्टेज पर खूब एंजाॅय किया। शाहरुख ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान अंबानी फैमिली का खूबसूरत अंदाज में इंट्रोडक्शन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here