श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को सजाकर कांटेस्ट में लें भाग

0

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर घरों में बच्चों को बाल गोपाल की तरह सजाया जाता है। उन्हें मोर मुकुट लगाकर पीतांबर भी पहनाया जाता है। घर के बाल गोपाल को श्रीकृष्ण की तरह सजाने वालों के लिए नईदुनिया द्वारा इस जन्माष्टमी के अवसर पर ‘बाल गोपाल फोटो कांटेस्ट’ आयोजित किया जा रहा है। यह कांटेस्ट मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पाठकों के लिए होगा। इसमें आप अपने बच्चों की तस्वीर आनलाइन और प्रिंट प्रकाशन के जरिए औरों को दिखा भी सकेंगे। इस कांटेस्ट के तहत जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने बच्चों को बाल गोपाल के रूप में सजाकर उसकी तस्वीर भेजनी होगी। चुनिंदा तस्वीरों को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा।

अन्य प्रकाशन योग्य तस्वीरों को नईदुनिया एक्टिविटी के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। कांटेस्ट में भाग लेने के लिए अपने बाल गोपाल की फोटो वाट्सएप पर भेजनी होगी। इस कांटेस्ट में सात वर्ष तक के बच्चों की बाल गोपाल रूप की तस्वीर भेजनी होगी। फोटो भेजने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है। कांटेस्ट की अधिक जानकारी नईदुनिया एक्टिविटी फेसबुक पेज या विज्ञापन में देखी जा सकती है। पाठकों को 9993422333 नंबर पर फोटो वाट्सएप करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here