संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन २९ को

0

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का शासन के वादाखिलाफी के विरोध में एवं अपनी जायज मांगों को लेकर २९ मई को भोपाल में आंदोलन का आयोजन किया गया है। भोपाल में आयोजित आंदोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में पदस्थ सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने २७ मई को बीएमओं डॉ. एन इंडोलिया को ज्ञापन सौंपकर २९, ३० मई को सामूहिक अवकाश पर रहने की सूचना दी है। आपकों बता दे कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी गत दिवस वेतन वृध्दि सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे और लंबे समय तक हड़ताल पर रहे उसके बाद वापस आ गये थे और अब पुन: २९ मई से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर भोपाल में सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ में आंदोलन करने के लिए जाने वाले है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के बार-बार हड़ताल एवं सामूहिक अवकाश पर जाने से क्षेत्रीयजनों को स्वास्थ्य सेवाएं नही मिलने से उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में शासकीय उपस्वास्थ्य केन्द्रों में ताले लटके रहने से ग्रामीणजनों को बिना उपचार करवाये बैरंग वापस होना पड़ता है और मजबूरी में अशासकीय चिकित्सकों को उपचार करना पड़ता है जिससे उन्हे आर्थिक परेशानी से जुझना पड़ता है। चर्चा में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ लालबर्रा के पदाधिकारी भुवनेश्वर बोपचे ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी वेतन वृध्दि, समान कार्य, समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ते आ रहे है परन्तु सरकार मांगों को पूरा नही कर रही है जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है और गत दिवस से सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे जिस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि मांगों को पूरा किया जायेगा परन्तु वर्तमान समय तक नही किया गया है इसलिए सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में २९ मई से दो दिवसीय भोपाल में आंदोलन किया जायेगा इसलिए २७ मई को बीएमओं को ज्ञापन सौंपकर २९ मई से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी गई है।

न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी

न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के प्रांतीय आव्हान पर लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नियमित एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एलएचव्ही, बीईई सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का गत ८ मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है जो २० वें दिन २७ मई को भी जारी रहा। न्यु बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई है और स्वास्थ्य सेवा के लिए गरीबों को निजी क्लीनिक पहुंच कर उपचार करवाना पड़ रहा है जिन्हे आर्थिक परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ५६ न्यु बहुउद्देशीय स्वास्थ्य (नियमित) कर्मचारी पदस्थ है जिसमें ४२ कर्मचारी हड़ताल पर गये थे जिसमें से कुछ कर्मचारी हड़ताल से वापस भी आने लगे है परन्तु वर्तमान में ५ एमपीडब्ल्यू, २० एएनएम, १ एलएचव्ही स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है।

दूरभाष पर चर्चा में बीएमओं डॉ. एन इंडोलिया ने बताया कि ८ मई से न्यू बहुउद्देशीय (नियमित) स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है जिसमें से कुछ कर्मचारी हड़ताल से वापस धीरे-धीरे आने लगे है और सेवाएं प्रदान कर रहे है परन्तु स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई है परन्तु हमारे द्वारा सभी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है साथ ही यह भी बताया कि २७ मई को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने २९ मई से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here