सडक़ पर रखी निर्माण सामग्री राहगीरों का बन रही काल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर से गुजरे वारासिवनी बालाघाट मार्ग पर वारा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ है। जहां पर अव्यवस्थित तरीके से निर्माण सामग्री को सडक़ों पर रख दिया गया है। तो वहीं फैला भी दिया गया है जहां से आवागमन कर रहे लोगों के लिए वह काल प्रतीत हो रही है। क्योंकि लोगों के वाहन अनियंत्रित होकर स्लिप हो रहे हैं तो वहीं लोगों को जान का जोखिम भी बना हुआ है। बीती रात में ही ऐसा एक मामला हुआ जिसमें नगर के कुछ युवा मोटरसाइकिल स्लिप होने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार बालाघाट में जारी है। तो वहीं लगातार दुर्घटना होने की संभावना मार्ग पर बनी हुई है जिनके द्वारा मार्ग पर बिखरी हुई गिट्टी को उठाने और छोटे.बड़े गड्ढे को समतल करने की मांग की जा रही है जिससे कि दुर्घटना होने की संभावना समाप्त हो सके।

रोड़ पर रखी निर्माण सामग्री के कारण हो रही दुर्घटनायें

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैफि क जाम होने और आवागमन में दिक्कत होने को लेकर शासन के द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति दी गई थी। जिसका निर्माण कार्य जारी है उक्त निर्माण स्थल से भी मोटर साइकिल कार छोटे वाहनों का आना जाना लगा हुआ है। जहां पर ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी के द्वारा मार्ग पर ही गिट्टी लोहा रेत सहित विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री रखी गई है। जहां पर विद्युत विभाग कार्यालय के सामने गिट्टी के ढेर डिवाइडर के किनारे खड़े कर दिए गए हैं किंतु वह गिट्टी पुरे रोड़ में बिखरी पड़ी है। तो वहीं रेलवे और ब्रिज के दोनों तरफ आवागमन के लिए मार्ग संचालित किया जा रहा है । जहां पर छोटे.बड़े गड्ढे हो गए हैं वहां से आवागमन में काफ ी समस्या हो रही है। बीती रात हुई बारिश के कारण कीचड़ को व्यवस्थित करने के लिए बिना कीचड़ हटाए गिट्टी की चिल्ली भी डाल दी गई है जहां पर मोटरसाइकिल के चक्के फस रहे हैं। तो वहीं गायत्री मंदिर डाइवर्ट मार्ग पर भारी वाहनों के मुडऩे के दौरान जाम की भी स्थिति पैदा हो रही है । जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। परंतु निर्माण कंपनी के द्वारा उक्त समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण लोगों को कई बार दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ रहा है। यह स्थिति से लोग परेशान हैं जिनके द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कंपनी से व्यवस्थित मार्ग बनाए जाने की मांग की जा रही है। वहीं मार्ग पर प्रतिक चिन्ह भी प्रदर्शित करने की बात कही जा रही है । ताकि लोग सुरक्षित रूप से आवागमन कर सके किसी को भी दुर्घटना का सामना नही करना पड़े।

बीती रात गिट्टी के कारण हुआ हादसा तीन लोग घायल

उक्त मार्ग पर दुर्घटना १० जून की रात में होना बताया जा रहा है जहां दो या तीन लोग जो बालाघाट की ओर से वारासिवनी आ रहे थे। उनकी मोटर साइकिल गिट्टी के कारण स्लिप होकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिनका उपचार बालाघाट के निजी अस्पताल या हायर सेंटर में जारी है। हालांकि घायलों की अभी तक कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। किंतु तीन व्यक्ति गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिसमें हिमांशु निर्मल, हिमांशु सोनकुसरे एवं वर्मा शामिल है। वहीं इसके पहले भी मार्ग पर फैली गिट्टी के कारण एक दुर्घटना घटित हुई थी जिसमें सांदीपनि विद्यालय की शिक्षिका भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस प्रकार से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है किंतु निर्माण एजेंसी के द्वारा मार्ग पर रखी सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं और ना ही आवागमन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

निर्माण एंजेसी के ठेकेदार की लापरवाही से लोग परेशान है-यशवंत पटले

रहागीर यशवंत पटले ने बताया कि मैं कायदी का रहने वाला हूं प्रतिदिन इसी मार्ग से वारासिवनी के लिए आना जाना करता हूं साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायत के लोग भी यहीं से आते जाते हैं। यह मुख्य मार्ग है यहाँ पर जो यह गिट्टी गिरी हुई है इसके कारण मोटर साइकिल स्लिप और पंचर हो सकती है। लोग यहां पर आना जाना करते हैं बालाघाट से वारासिवनी मार्ग है गिट्टी यहां पर बहुत है। यह जो ओवर ब्रिज निर्माण कर रहे हैं उनके द्वारा रखा गया है परंतु यह सडक़ पर बिखरी पड़ी है आने.जाने में हर किसी को समस्या हो रही है। इसे यदि साइड में कर देंगे तो लोग सुरक्षित आना जाना कर सकते हैं वरना दुर्घटना हो सकती है।

सडक़ पर गिट्टी बिखरी पड़ी है जिससे दुर्घटनायें हो रही है-कमलेश केकते

रहागीर कमलेश केकते ने बताया कि सडक़ पर गिट्टी बिखरी पड़ी है और रोड़ पर भी गिट्टी इनके द्वारा बारीक वाली डाल दी गई है। यहां पर गाडिय़ां स्लिप होती है अचानक लोग गिर जाते हैं जिन्हें गंभीर चोटे भी आती है । हम जैसे लोग आना.जाना करते समय उनकी मदद करते हैं। बीच में मेरी गाड़ी भी स्लिप हो गई थी आगे बारिश की वजह से बारीक चिल्ली गिरी है जहां पर साइकिल मोटरसाइकिल के टायर फ स रहे हैं। डस्ट तो इतनी भयानक उड़ रही है की आंखें लाल हो जाती है। यहां पर समय समय पर पानी का छिडक़ाव होना चाहिए आवागमन के लिए रोड़ पहले अच्छी बना देना चाहिए और यह गिट्टी को हटाना चाहिए। परंतु कुछ नहीं किया गया है ६ महीने हो गए हैं यही स्थिति है जबकि सभी प्रकार के वाहन यहां से आते जाते हैं और सभी को समस्या है।

ओवर ब्रिज निर्माण के ठेकेदार को आवागमन की व्यवस्था बनाना चाहिए- अनिल कुमार बाजनघाटे

रहागीर अनिल कुमार बाजनघाटे ने बताया कि ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है यह अच्छा है हम लोगों को ही सुविधा होगी। किंतु वर्तमान में आने.जाने में परेशानी है गिट्टी रोड़ पर है सकरा रास्ता है लोग गिर रहे हैं। अभी बारीक गिट्टी डालने से और ज्यादा समस्या हो गई है रात में हुए हादसे की मुझे जानकारी तो नहीं है परंतु यह जो सडक़ की स्थिति है वह घातक है। गाडिय़ां स्लिप होती रहती है सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों के लिए है अभी फ ीस पटाने या विभिन्न कार्य से छात्र छात्राएं प्रतिदिन सांदीपनि विद्यालय में आना जाना कर रहे हैं। भारी वाहन आने पर जाम लग जाता है समस्या का समाधान होना चाहिए आवागमन की बेहतर व्यवस्था बनानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here