जिले किरनापुर थाना अंतर्गत देवगांव से हट्टा रोड ग्राम मौदा और सारद सिवनी के बीच सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मृतक युवक पवन कुमार पिता रामलाल केकती 21 वर्ष ग्राम मौदा थाना किरनापुर निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को पवन कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल में हट्टा गया था। शाम 6:30 बजे करीब मौदा और सारद सिवनी के बीच पवन कुमार रोड किनारे घायल और बेहोशी की हालत में पड़ा था। पास ही उसके मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी। खबर मिलते ही पवन कुमार के परिजन पहुंचे और घायल पवन कुमार को जिला अस्पताल लाए जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दियापवन कुमार की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो चुकी थी।