बालाघाट परसवाड़ा थाना अंतर्गत चांगोटोला रोड पर स्थित ग्राम डोंगरिया के पास स्पीड ब्रेकर से मोटरसाइकिल उछलने से मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति जैलसिंह पिता मेहताप उइके 45 वर्ष ग्राम बारिया थाना परसवाड़ा निवासी है। इसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले माह इसी स्पीड ब्रेकर से चलती मोटरसाइकिल से एक महिला गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है ।हाल ही में जेलसिह ने धान की फसल बेचने के लिए डोंगरिया स्थित मंडी में ले जाकर रखा हुआ है। 27 दिसंबर को 2:00 बजे करीब जेलसिह अपनी मोटरसाइकिल में अपने घर ग्राम बारिया से ग्राम डोंगरिया मंडी जा रहा था। परसवाड़ा से चांगोटोला रोड स्थित ग्राम डोंगरिया के पास स्पीड ब्रेकर से मोटरसाइकिल उछलने से जेलसिह मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गया। जिसे परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले माह बैहर क्षेत्र की एक महिला अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल में चांगोटोला जा रही थी तभी ग्राम डोंगरिया के पास स्थित स्पीड ब्रेकर से मोटरसाइकिल उछलने से मोटरसाइकिल के पीछे बैठी महिला मोटरसाइकिल से गिरने से घायल हो गई। इस महिला को सिर में चोट लगी थी। गंभीर रूप से घायल इस महिला ने परसवाड़ा के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।