सरसों, मूंगफली, सोयाबीन में मांग बढ़ने से सुधार, तुअर दाल में 600 रुपए की तेजी

0

 कोरोना महामारी का असर महंगाई पर भी पड़ा है। इस बीच, नवरात्र से त्योहारी सीजन शुरू से जरूरी चीजों के दामों में उतार चढ़ाव शुरू हो गया है। नवरात्र शुरू होने के बाद पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में मांग बढ़ने की वजह से सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और इनके तेल की कीमतों में सुधार आया है। दूसरी तरफ मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट आने से सीपीओ और पामोलीन के भाव घटे हैं। बाजार सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मलेशिया एक्सचेंज में तीन प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज (सीबॉट) में 1.5 प्रतिशत गिरावट आई। इसके उलट निर्यात मांग बढ़ने से मूंगफली और इसके तेल के भाव बढ़े हैं। सोयाबीन किसानों की हालत पतली है, क्योंकि मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी अधिक बारिश के कारण लातुर व नांदेड़ जैसे इलाकों में सोयाबीन की उपज प्रभावित हुई। इसके चलते किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे रहे हैं।

मध्य प्रदेश में ब्लेंडिंग के लिए कांडला से सोयाबीन डीगम लिया जा रहा है। उत्पादन प्रभावित होने से सोया तेल की कीमतों में सुधार आया, लेकिन सीबीओटी में 1.5 प्रतिशत गिरावट आने से सोयाबीन डीगम के भाव टूट गए। सीपीओ (कच्चा पाम तेल) का भाव भी 40 रुपये घटकर 7,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। पामोलीन दिल्ली और कांडला की कीमतें क्रमशः 100 रुपये और 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशः 9,300 रुपये और 8,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

तुअर दाल में 600 रुपये की तेजी

स्थानीय बाजार में सोमवार को तुअर दाल के भाव में 600 रुपये प्रति क्विंटल की जोरदार तेजी दर्ज की गई। चना कांटा 5325 से 5350, मसूर 5500 से 5550, मूंग बेस्ट 7800 से 8100, मूंग एवरेज 6000 से 6500, तुअर निमाड़ी 6800 से 7500, महाराष्ट्र तुअर सफेद 8000 से 8100, उड़द बेस्ट बोल्ड 7500 से 8000 और उड़द मीडियम 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।

दालः तुअर दाल सवा नंबर 10300 से 10400, तुअर दाल फूल 10500 से 10700, तुअर दाल बोल्ड 10900 से 11100, चना दाल 6500 से 7000, मसूर दाल 6700 से 7100, मूंग दाल 8800 से 9100, मूंग मोगर 10000 से 10500, उड़द दाल 9800 से 10100 और उड़द मोगर 10300 से 11200 रुपये प्रति क्विंटल।

चावलः बासमती (921) 8100 से 9500, तिबार 7000 से 8000, दुबार 6000 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 4700 से 7000, कालीमूंछ 6900 से 7000, राजभोग 5900 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2400 से 2800, हंसा सैला 2500 से 2700, हंसा सफेद 2300 से 2500 और पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here