नगर मुख्यालय के सिवनी मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में १४ फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रधानपाठिका श्रीमती भारती सूर्यवंशी एवं सरस्वती शिशु मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती, भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित का माल्यार्पण किया तत्पश्चात पंडित के द्वारा हवन-पूजन संपन्न करवाया गया। जिसके बाद बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया और उपस्थितजनों को भारतीय संस्कृति के महत्व के बारे में बताया गया । साथ ही आज से स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बच्चों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा देने के साथ ही पाठ्यपुस्तक की भी शिक्षा प्रदान की जाती है।










































