बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल स्पर्धा कबड्डी प्रतियोगिता का सेमि फाइनल ,और फाइनल मैच का आयोजन नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभा हाल में आयोजीत किया गया
लोकसभा क्षेत्र के सभी 14 विकास खंड के बालक – बालिकाओ की टीम ने हिस्सा लिया और कबड्डी प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाया समाचार लिखे जाने तक सेमीफाइनल और फाइनल मैच होना बाकी था। यह आयोजन 06 मई को दोपहर 02 बजे से शासकीय बालाघाट के सभा हॉल में इस आयोजन में बालाघाट जिले के 10 विकासखण्डो की महिला-पुरूष टीम तथा सिवनी जिले से 04 विकासखण्ड की बालक बालिका वर्ग में प्रथक प्रथक कुल 14 टीम सम्मिलित हुई।
ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के मकसद से लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके तहत बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे खेल एवं युवा कल्याण विभाग , कोच और ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा । कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 18 अप्रेल से किया गया था जिसमे ग्रामीण बालक-बालिका खिलाड़ियों के द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। जंहा से विजेता टीमो का चयन सेमीफाइनल-और सेमीफाइनल से फाइनल प्रतियोगिता के लिए किया गया। समाचार लिखे जाने तक बालिका वर्ग की प्रथम सेमीफाइनल बालाघाट और छपारा के बीच खेला गया जिसमें बालाघाट की टीम ने 21 अंक से बाजी मार कर फाइनल में जगह बनाई वंही छपारा ने 10 अंक अर्जित की थी।
इसके अलावा बालिका वर्ग में ही दूसरा फाइनल मैच सिवनी और परसवाड़ा टीम के मध्य खेला गया जिसमे परसवाड़ा की टीम ने 21 अंक लेकर 11 अंको से विजयी हुई।