सागौन वृक्षारोपण में बरती गई अनियमितता की जांच करने कलेक्टर एवं वन संरक्षक को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम के ग्रामीण ईलयास खान सहित अन्य ग्रामीणों ने वन विकास निगम लामता प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र लालबर्रा की बगदेही बीट क्रमांक ३८९ में वृक्षारोपण कार्य में भारी अनियमितता बरतने, शासकीय राशि का दुरूपयोग करने का वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए गत दिवस कलेक्टर एवं वन संरक्षक बालाघाट को ज्ञापन सौंपकर वर्ष २०२४ में बगदेही बीट में किये गये वृक्षारोपण कार्य की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वन विकास निगम लामता प्रोजेक्ट के अंतर्गत वन परिक्षेत्र लालबर्रा के बगदेही बीट क्रमांक ३८९ में वर्ष २०२४ में जुलाई, अगस्त माह में वन विभाग के प्लांटेशन में सागौन के पौधों का रोपण ४० हेक्टेयर भूमि में करवाया गया था। जिसमें १ लाख सागौन के पौधे लगाया जाना था किन्तु वन परिक्षेत्र लालबर्रा के डिप्टी रेंजर आरके गुप्ता के द्वारा ५० प्रतिशत ही पौधे लगाये गये है, ट्रन्च खुदाई का कार्य भी पूरा नही करवाया गया है और संपूर्ण कार्य की राशि आहरण कर ली गई है। इस तरह से वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण कार्य में ५० प्रतिशत कार्य पूर्ण कर अधुरा कार्य करवाकर, पौधारोपण कार्य में अनियमिततता बरतते हुए राशि आहरण कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है। जाम के ग्रामीण ईलयास खान सहित अन्य ग्रामीणों ने वर्ष २०२४ में वन क्षेत्र लालबर्रा के बगदेही बीट में किये गये वृक्षारोपण कार्य की जांच करवाने कई बार वन विभाग के जिम्मेदारों को शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक किसी प्रकार की जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही नही की गई है। जिससे परेशान होकर गत दिवस जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर एवं वन विभाग के वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपकर वन विकास निगम लामता प्रोजेक्ट के अंतर्गत वन परिक्षेत्र लालबर्रा की बगदेही बीट क्रमांक ३८९ में करवाये गये वृक्षारोपण व ट्रंच खुदाई कार्यों की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने एवं अधुरे कार्य को पूरा करवाने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा में वन विकास निगम लामता प्रोजेक्ट के वन परिक्षेत्राधिकारी विजय कुमरे ने बताया कि बगदेही बीट क्रमांक ३८९ में वर्ष २०२४ में प्लांटेशन में शासन से जितने सागौन के पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था उतने पौधे लगाये गये है और ट्रंच खुदाई भी करवाया गया है। १ लाख के स्थान पर ५० प्रतिशत पौधे लगाने, ट्रंच खुदाई का कार्य पूरा नही करने एवं कार्य अधुरा कर राशि आहरण करने को जो आरोप लगा रहे है सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here