साउथ की पॉपुलर जोड़ी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की पिछले कुछ समय से अलगाव की खबरें आ रही थीं, लेकिन हर बार मामला शांत हो जाता था। मगर शनिवार को आखिरकार उन्होंने अपने तलाक का ऐलान कर दिया। इस सिलसिले में सामंथा रुथ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसे पढ़कर उनके फैंस का दिल टूट गया। सामंथा और नागा चैतन्य शादी के चार साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।
पोस्ट में अदाकारा ने यह भी लिखा, “हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे मुश्किल समय में हमारा समर्थन करें और हमें वह गोपनीयता दें जिसकी हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।”
मालूम हो कि सामंथा और नागा चैतन्य एक साथ कई सुपरहिट मूवीज में साथ काम कर चुके हैं। इनमें मनम, ये माया चेसावे और ऑटोनगर सूर्या आदि फिल्में शामिल हैं। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी ग्रैंड वेडिंग में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस जोड़े ने दो रीति रिवाजों में शादी की थी। पहली शादी दक्षिण भारत की रस्मों के अनुसार और दूसरी ईसाई धर्म के अनुसार।










































