जिले में ही नहीं अपितु पड़ौसी राज्यों से दादा कोटेश्वर धाम में भक्तों का वर्ष भर आना जाना लगा रहता है। यहां मन्नत पूर्ण होने पर अभिषेक हवन- पूजन व भण्डारे होते रहते हैं। पवित्र सावन मास में जंहा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है वहीं दूसरी ओर कांवडि़ए आस्था के साथ जल लेकर दुर दुर से डीजे की धुन पर भक्ति गीतों के साथ नंगें पांव नाचते झुमते चलें आते हैं , वहीं दूसरी ओर दादा के भक्त परिवार सहित पहुंचकर दादा को श्रद्धा की बेलपत्री के साथ आस्था का जल चढ़ाकर मन्नतें भी रखते हैं। सावन के दुसरे सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही व कतार बंद होकर भक्तों ने बाबा को जल चढ़ा कर माथा टेका व आशीर्वाद लिया। बाबा के दरबार में साधु-संतों के अलावा , किन्नरोंं , कांवडिय़ों के अलावा ग्रहस्थ से लेकर बालक वृद्ध सभी ने श्रद्धा के साथ हाजिरी लगाकर माथा टेका एवं महाप्रसादी पाकर अपने आप को धन्य माना। बता दें कि बीच- बीच में बारिश होने के बाद भी सुबह से देर शाम तक भक्तों ने बाबा कोटेश्वर के दर्शन करने कतारबद्ध नजऱ आएं।
कांवडिय़ों ने भी चढ़ाया जल
सावन मास के चलते जहां जगह-जगह पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु कांवड़िए दूर-दूर से जल लाकर दादा कोटेश्वर महादेव को जल चढ़ाकर अभिषेक कर रहे हैं। चहेली के अलावा अनेकों स्थानों से पहुंचे कांवडिय़ों ने बाबा को जल चढ़ा कर अभिषेक पूजन किया जो देर शाम तक चलते रहा।
किन्नरों ने भी टेका माथा
बालाघाट से दर्शन करने पहुंचे किन्नरों ने भी जलाभिषेक कर बाबा कोटेश्वर धाम में माथा टेका और सभी के कुशल एवं सुखमय जीवन की प्रार्थना की। इस दौरान चर्चा में किन्नरों की गुरुमाता रुपा ने बताया कि हमारे साथ रोशनी, जूली माधुरी आएं हैं। बाबा का बुलावा था और महादेव के दर्शन की इच्छा हुई। सभी के सुखद जीवन की कामना की है।
बाबा भूतनाथ मंडली ने की भस्म पूजा
दादा कोटेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय सावन सोमवार को पुष्कर राजस्थान के बाबा भूतनाथ मंडलीनाथ ने महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन से दादा कोटेश्वर धाम पंहुचकर भस्मी से पूजाभिषेक किया। आपने बताया कि आप उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में रहते हैं और बाबा भोलेनाथ का बुलावा आने के बाद दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की लांजी तहसील के कोटेश्वर महादेव में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया है। सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया के भाव के साथ सभी के सुखद जीवन की प्रार्थना की है।
महाप्रसादी का हुआ वितरण
सावन के द्वितीय सोमवार होने के चलते दादा कोटेश्वर धाम परिसर में सुबह से लेकर शाम तक महा प्रसादी का वितरण होते रहा। जहां भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दादा कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी ग्रहण कर अपने को धन्य माना।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिवभक्तों ने किया दर्शन
अत्यधिक संख्या बल में लांजी कोटेश्वर धाम जल लेकर कांवडयि़ों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं एसडीएम ज्योति ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के साथ-साथ पुलिसकर्मी व अधिकारी भ्रमण कर मंदिरों का जायजा लेते हुए भी नजर आए।










































