सचेत टंडन का नाम तो आपने सुना ही होगा। फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गाने बेखयाली… के गायक सचेत टंडन इस गाने के साथ ही हिट हो गये थे। लगातार म्यूजिक वीडियो में बिजी रहने वाले सचेत टंडन ने अपने सभी प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दूरदराज के लोकेशन का चयन उनकी पत्नी परम्परा टंडन ने किया था। सचेत और परम्परा टंडन फिल्मों के लिए संगीत रचना करते हुए अपने कॅरियर के उच्च शिखर पर हैं और स्पैन्स नाम से चर्चित अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए अपने सोशल मीडिया के लिए एक के बाद एक वीडियो बनाये चले जा रहे हैं। इसकी वजह से उन्हें अपने लिए वक्त ही नहीं मिल पा रहा है। इसलिए जब सचेत का जन्मदिन नजदीक था, जो कि उनकी पहली शादी के बाद का पहला जन्मदिन भी था, उनकी पत्नी परम्परा ने उन्हें एक अलग जगह ले जाने का फैसला किया, जहां शांति हो, प्रकृति से घिरी हो और जहां सिर्फ उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहें।
यह साधारण उत्सव वास्तव में ‘परफेक्ट’ उत्सव बन गया, जिसमें अच्छा-सा केक, अच्छा-सा संगीत और प्रियजनों की मौजूदगी थी। इन सबका आयोजन परम्परा ने किया था। हालांकि, अपने सपैन्स प्रशंसकों को भी शामिल करने के लिए, सचेत ने एक इंटरैक्टिव इंस्टाग्राम लाइव आयोजित किया, जिसने उनके सभी फॉलोवर्स को वर्चुअल तरीके से उन्हें शुभकामनाएं देने की सुविधा प्रदान कर दी। जब सचेत से पूछा गया कि इस वर्ष उनका विशेष उपहार क्या था, तो सचेत ने बताया कि, मेरी पत्नी और मेरे स्पेशल फैन्स ही गिफ्ट हैं लाइफ में। मेरी पत्नी ने अपने करीबी दोस्तों के साथ पहाड़ों और झील के बीच एक सुंदर पार्टी का आयोजन किया।
हम म्यूजिक कंसर्ट्स की वजह से लगातार यात्रा कर रहे थे। वास्तव में हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त चल रहा था। ऐसा नहीं लग रहा था कि हम किसी सेलेब्रेशन के लिए बाहर जा सकते हैं। लेकिन यह शादी के बाद मेरा पहला जन्मदिन था, इसलिए सब कुछ अधिक सुंदर और खास लग रहा था। हमारे प्रशंसकों का प्यार और समर्थन हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है। इसलिए, मैं उन्हें धन्यवाद देने के लिए कम से कम एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन के जरिये उनके साथ रहना चाहता था। मेरे जीवन के उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़े होने के लिए उनमें से हरेक को मेरा ढेर सारा प्यार।” सही मायने में आदर्श जन्मदिन ऐसे ही मनाये जाते हैं!










































