सिगरेट पीने का इशारा कर लाइटर मंगाया:लाबुशेन के हेलमेट का कपड़ा चेहरे पर आ रहा था, लाइटर से जलाकर फिर खेलने लगे

0

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच बुधवार से सिडनी में शुरू हो गया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ, जिससे सभी आश्चर्य हो गए। क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर पहले हेलमेट की ओर और उसके बाद सिगरेट और लाइटर का इशारा किया। मार्नस लाबुशेन के इस इशारे के बाद सभी हक्का बक्का हो गए।

दरअसल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लाबुशेन की हेलमेट से कपड़ा लटक रहा था। जिसकी वजह से लाबुशेन को बल्लेबाजी करने में परेशानी हो रही थी। नायलॉन के इस कपड़े को जलाने के लिए उन्हें लाइटर की जरूरत थी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देख कर सिगरेट और लाइटर का इशारा किया। बाद ग्राउंड पर खिलाड़ी लाइटर ले गया और उन्होंने हेलमेट के कपड़े को जलाकर फिर से बल्लेबाजी की।

जल्दी गिर गया ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट महज 12 रनों पर गिर गया। डेविड वार्नर जल्द ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन ने पारी को संभाला। लाबुशेन ने 79 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं उस्मान ख्वाजा 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here