सिराज बाद अर्शदीप ने किया बीसीसीआई का लाखों का नुकसान !

0

आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बीसीसीआई को लाखों का नुकसान भी पहुंचाया। अर्शदीप ने अंतिम ओवर में दो रन देकर दो विकेट लिए पर इस दौरान उनकी तेज गेंद से विकेट के भी टूकड़े टुकड़े हो गये। अर्शदीप ने मैच के अंतिम ओवर में एक नहीं बल्कि दो-दो बार मिडिल स्टंप्स को तोड़ा। अर्शदीप ने पहले तिलक वर्मा को बोल्ड किया और उसके बाद नेहल वढेरा को इसी प्रकार बोल्ड कर दिया। इससे पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इसी प्रकार का नुकसान बीसीसीआई का किया था। पंजाब और आरसीबी के बीच हुए इस मुकाबले के दौरान सिराज ने अपने जबरदस्त थ्रो से विरोधी टीम के बल्लेबाज बरहप्रीत सिंह भाटिया को रन आउट किया तो इससे एलईडी स्टंप भी टूट गयी थी। सिराज की इस थ्रो से स्टंप के भी दो टुकड़े हो गए जिससे बीसीसीआई को लाखों का फटका लगा।
प्रशंसकों के मन में सलाव उठा रहा होगा कि इन दोनो ही गेंदबाजों ने किस प्रकार बीसीसीआई का नुकसान किया होगा। तो उसका जबाव ये है कि स्टंप्स की कीमत लाखों में होती है। एक स्टंप के सेट की कीमत ही 25 से 30 लाख रुपए के बीच होती है। आईपीएल के एक मैच में दोनों छोरों पर दो स्टंप्स के सेट्स का इस्तेमाल होता है। अगर हम एक स्टंप्स के सेट की कीमत 25 लाख माने, तो मैच के दौरान दोनों छोरों पर 50 लाख के स्टंप्स और 1 लाख की जिंग्स बेल्स लगती है। ऐसे में अर्शदीप सिंह ने आईपीएल का भारी नुकसान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here