सिर्फ मनुष्य गति में ही धर्म करके भवसागर पार किया जा सकता है : मुनिश्री

0

नागदा जं.। सिर्फ मनुष्य गति से ही धर्म करके भवसागर पार किया जा सकता है। सिद्धितप एक तरह से तैरने का प्रयास है। यह विचार चातुर्मास के दौरान धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि चंद्रयशविजय एवं जिनभद्रविजय ने व्यक्त किए।

सर्वप्रथम प्रभु की प्रदक्षिणा देकर श्रीफल एवं अक्षत अर्पित किए गए। तत्पश्चात् सभी तपस्वियों को तिलक, अक्षत एवं श्रीफल भेंट कर तपस्वियों की अनुमोदना की गई। गुरुवर को केसर कुंकू से बधाया गया। तपस्या के अंतर्गत 11 वर्ष की उम्र के बालक-बालिकाओं ने भी कठोर तपस्या का पचक्खाण लिया, जो आकर्षण का केंद्र रहे। सभी श्रीसंघ सदस्यों ने उनकी अनुमोदना की। शुक्रवार से 45 दिनों तक चलने वाले सिद्धितप के अंतर्गत 36 उपवास प्रत्येक आराधक द्वारा किए जाएंगे एवं नवकार मंत्र के जाप व प्रभु की पूजा-अर्चना की जाएगी।

आनंद जन्म महोत्सव पर धार्मिक आयोजन होंगे

नागदा जं.। आचार्य आनंदऋषि के 121वें जन्म महोत्सव के अंतर्गत सर्वरोग निवारण कल्याणार्थ एवं मालव केसरी सौभाग्यमल की पुण्यतिथि पर जैन पौषधशाला में विराजित मुनिराज चंद्रयशविजय एवं जिनभद्रविजय व महावीर भवन में विराजित पुण्यशिला व अनुपमशिला के सानिध्य में 1 व 2 अगस्त को 2 बजे से 2-2 सामायिक व श्री नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा। स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नितिन बुड़ावनवाला ने बताया कि इसके लाभार्थी मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ होंगे। स्थानकवासी श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र सांवेरवाला एवं चातुर्मास अध्यक्ष सुनील कुमार वोरा ने धर्मलाभ की अपील की।

ट्रेचिंग ग्राउंड पर एक हजार पौधे लगाएंगे

नागदा जं.। नगरपालिका द्वारा अंकुर अभियान के अंतर्गत 5 अगस्त को ट्रेचिंग ग्राउंड पर समारोहपूर्वक एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। सीएमओ बीके खोब्रागड़े ने बताया कि गांव गिंदवानिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर पौधे लगाने की तैयारी नपा कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। 5 अगस्त को वृहद आयोजन के लिए एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की एनजीओ को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वायु एप लांच किया है, जिसमें पौधारोपण करने वाली एनजीओ या निजी व्यक्ति फोटो अपलोड कर सकते हैं। चयनित व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा।

टाप वर्थ कंपनी ने पौधारोपण के लिए निरीक्षण किया

नागदा जं.। एमपीआरडीसी एवं टाप वर्थ एजेंसी द्वारा अंकुर अभियान के अंतर्गत एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्‌य निर्धारित किया गया है। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार को टापवर्थ कंपनी, नगरपालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रेचिंग ग्राउंड, मेहतवास स्थित खड़खड़ बाबा सहित लगभग आधा दर्जन स्थानों का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here