सिर्फ 10 मिनट्स में हो जाएगा,आपका मोबाइल फोन फुल चार्ज

0

नई दिल्ली: क्या मात्र दस मिनट में फोन फुल चार्ज हो सकता है? सुनने में अटपटा लगे, लेकिन अब ये बहुत जल्द संभव होने वाला है. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) एक ऐसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो सुपर फास्ट तरीके से मोबाइल फोन चार्ज कर देगी.


200W फास्ट चार्जिंग की हो रही टेस्टिंग

पॉपुलर चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन  ने दावा किया है कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi एक 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इस तकनीक से मात्र दस मिनट में आपका स्मार्टफोन फोन चार्ज हो जाएगा.
2021 में ही आ जाएगी ये टेक्नोलॉजी

टिप्सटर का कहना है कि Xiaomi इस नए टेक्नोलॉजी को लैब में टेस्ट कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2021 में ही इस नए टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर दिया जाएगा.

Mi के नए फ्लैगशिप फोन से होगी शुरुआत

रिपोर्ट के अनुसार शाओमी अपने नएएमआई फ़ोर्डेबले फ़ोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दावा किया जा रहा है कि 200W के इस फास्ट चार्जिंग को इसी नए फोन में पहली बार लॉन्च किया जाएगा.

फिलहाल Mi 10 अल्ट्रा फोन में है सबसे फास्ट चार्जिंग

उल्लेखनीय है कि इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग Mi 10 अल्ट्रा  में मौजूद है. इस फोन की बैटरी मात्र 15 मिनट में चार्ज हो जाती है. इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

इससे पहले कंपनी इसी तरह 185W फास्ट चार्जिंग पेश कर चुकी है. इसमें वायर्ड से 120W, वायरलेस चार्जिंग से 55W और रिवर्स चार्जिंग से 10W मिलाकर 185W का कॉम्बिनेशन दिया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here