बालाघाट/ खैरलांजी में सी एम राईस स्कूल के निर्माणाधीन भवन के नीचे सिर में चोट लगने से घायल हालत में मिले एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक राजेंद्र पिता मुन्नालाल राहंगडाले 45 वर्ष ग्राम लवादा थाना लालबर्रा निवासी है।इस व्यक्ति की निर्माणाधीन भवन से नीचे गिरने या फिर मारपीट में सिर में आई गंभीर चोट से मौत हुई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होने की संभावना है। खैरलांजी पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र राहंगडाले अपने परिवार के साथ खेती किस ने के अलावा वह टाइल्स का भी काम करता था जिसके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और उसके दो बच्चे हैं जिसमे हर्ष 17 वर्ष, कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रहा है और प्रेम 15 वर्ष और वह कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। राजेंद्र राहंगडाले के बड़े भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी है जिसकी पत्नी और दो बच्चे भी है राजेंद्र राहंगडाले दो माह से ग्राम खैरलांजी में सी एम राइस स्कूल के निर्माणाधीन में टाइल्स मिस्त्री का काम करता था जिसका ठेका अनिल बनवे द्वारा लिया गया था। 8 अगस्त की रात्रि 8 बजे सी एम राइस स्कूल के निर्माणाधीन भवन के परिसर में राजेंद्र राहंगडाले घायल हालत और बेहोशी का हालत में पड़ा हुआ था। राजेंद्र राहंगडाले के सिर में चोंटे आई थी। जिसे दो-तीन लोगों ने खैरलांजी के शासकीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती किए थे। जहा गम्भीर रूप से घायल राजेन्द्र राहंगडाले के सिर में टांके लगाने के बाद उसे तुरंत ही जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। राजेन्द्र राहंगडाले को रात्रि में ही जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसकी सूचना अनिल बनवे ठेकेदार ने राजेंद्र राहंगडाले के परिवार वालों को दी थी। खबर मिलते ही राजेंद्र राहंगडाले के परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में भर्ती राजेंद्र घायल और बेहोशी की हालत में था और उसके सिर में पट्टी बंधी हुई थी। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र राहंगडाले को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। राजेंद्र राहंगडाले को उसके परिवार के लोग हायर सेंटर ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे। किंतु 10 अगस्त को सुबह राजेंद्र राहंगडाले की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजेंद्र राहंगडाले के साथ मारपीट हुई या वह निर्माणाधीन भवन से नीचे गिरने से घायल हुआ। यह अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक राजेंद्र राहंगडाले का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं और धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता2023 के तहत मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु घटनास्थल से संबंधित पुलिस थाना खैरलांजी भिजवा दी है। राजेंद्र राहंगडाले की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए उसके परिजनों ने इस मामले की जांच करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।