नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग पर स्थित सिहोरा व कटंगटोला के पास दो-तीन स्थानों पर मार्ग के बीच में जानलेवा गड्डा बन गया है एवं सडक़ भी खराब हो चुकी है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित होने के साथ ही लोग रोजाना गिरकर घायल भी हो रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा हाईवे मार्ग में बने गड्डों का मरम्मत कार्य नही करवाया जा रहा है जिससे राहगीरों एवं ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दें कि बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग खराब हो जाने पर विगत माह पूर्व प्रशासन के द्वारा सडक़ का मरम्मत कार्य करवाया था परन्तु यह मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण नही किया गया था जिसके कारण मरम्मत कार्य के कुछ दिनों बाद ही ग्राम सिहोरा व कटंगटोला के पास हाईवे मार्ग के बीच में तीन-चार स्थानों पर डामर उखड़ जाने के साथ ही जानलेवा गड्डा बन चुका है और मार्ग के बीच में बने गड्डों में बारिश होने से पानी जमा हो जाता है एवं आने-जाने वाले लोगों से दुर से गड्डे दिखाई नही देने से रोजाना हादसे भी घटित हो रहे है। जबकि यह एक व्यस्तम मार्ग है और इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों बसे एवं चौपहिया व दुपहिया वाहन से लोग सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, भोपाल, इंदौर व नागपुर के लिए आना-जाना करते है परन्तु हाईवे मार्ग के बीच-बीच में बने जानलेवा गड्डों के कारण आवागमन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सबसे अधिक स्कूली बच्चों को परेशानी होती है जो लालबर्रा मुख्यालय शिक्षा अध्ययन करने आते है। साथ ही इसी मार्ग से जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी भी आना-जाना करते है उसके बावजूद भी उन्हे मार्ग के बीच में बने गड्डे दिखाई नही दे रहे है जो समझ से परे लग रहा है जिससे ऐसा लगता है कि वे जान बूझकर अनजान बन रहे है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है, मार्ग में बने गड्डों व खराब सडक़ का मरम्मत कार्य नही करवाये जाने से राहगीरों व ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। लालबर्रा से कंजई के बीच हाईवे मार्ग में जगह-जगह खराब हो चुकी सडक़ एवं गड्डों का मरम्मत कार्य करवाने की मांग राहगीरों व ग्रामीणजनों ने की है एवं मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी शासन-प्रशासन को दी है।
एमपीआरडीएस विभाग के महाप्रबंधक दीपक आड़े से दूरभाष पर हाईवे मार्ग पर जगह-जगह बने जानलेवा गड्डे एवं सडक़ का मरम्मत कार्य करवाने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।










































