सीनियर में राजेन्द्र तो जूनियर में निलेश ने मारी बाजी बम्हनी में पोला पर्व पर कुश्ती(दंगल) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बम्हनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोला-नारबोद पर्व के अवसर पर २८ अगस्त को कुश्ती(दंगल) प्रतियोगिता आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थाई पटेल बसंत कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच बीआर ढबाले, उपसरपंच विष्णु कुकड़े, जनपद सदस्य श्रीमती केशर भोयर के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे सीनियर व जूनियर पहलवानों ने दांव-पेंच कर दंगल का प्रदर्शन किया। आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर में राजेन्द्र बाहेश्वर तो जूनियर में निलेश राजूरकर ने बाजी मारकर प्रथम पुस्कार का खिताब जीता। इस तरह अतिथियों के हस्ते सीनियर व जूनियर दंगल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को पुरस्कार वितरण किया गया। उपस्थित अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही बॉडी फिटनेस भी बना रहता है। चर्चा में दंगल (कुश्ती) समिति बम्हनी के अध्यक्ष फागुराम तुमसरे ने बताया कि पोला-नारबोद पर्व के अवसर पर एक दिवसीय दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के पहलवानों ने पहुंचकर हिस्सा लिया और अपने दांव-पेंच, पैतरेबाजी के साथ कुश्ती खेली साथ ही यह भी बताया कि कुश्ती का खेल डर कर नही खेला जाता, कुश्ती शेरों दिलेरों का खेल है जिसमें अपने शरीर को स्वस्थ व बॉडी को मजबूत बनाकर रखना होता होता है साथ ही यह भी बताया दंगल प्रतियोगिता में एक छोटा पहलवान भी अपने दाव पेंच के साथ बड़े पहलवान के चारों खाने चित कर देता है और कुश्ती खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here