सुग΄धराज की परिजनो΄ ने जताई हत्या की आश΄का

0

बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंबरटोला किन्ही निवासी सुगंध राज मेश्राम के परिजनों ने सुगंध राज की हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की जांच को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया कि सुगंध राज की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है और यह हत्या गांव के ही एक व्यक्ति अशोक सोनटके द्वारा रुपए के लेनदेन को लेकर की गई है लेकिन इस मामले को आत्महत्या बता दिया गया है उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह खुद ही कानून को हाथ में लेकर न्याय करने पर मजबूर होंगे। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक सुगंध राज मेश्राम 23 मार्च को कोरोना महामारी के दौरान घर आया था लॉकडाउन के कारण वह अहमदाबाद नहीं जा पाया था यहां वहां काम करता था 29 अप्रैल को बटामा गांव के अशोक सोनटके द्वारा उसे अपनी बहन के यहां ग्राम भालवा ले जाया गया जहां से उसे पुन: बटामा ले जाया गया लेकिन वह सुगंध राज वापस नहीं आया जब इस संदर्भ में अशोक से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा इस संदर्भ में बताया गया कि 29 अप्रैल की रात्रि गाड़वीनाला में जा कर उनके अन्य साथियों के साथ शराब पी थी और उसे पानी प्यास लगने पर वह वह वहां से चला गया था और जब वापस लौटा तो सुगंध राज वाहन नहीं था जिसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद सुगंध राज का शव गाड़वी नाले से पुलिस द्वारा बरामद किया गया उस दौरान सुगंध राज के शरीर पर चोट के निशान भी थे और पुलिस के द्वारा मौके पर पंचनामा भी तैयार किया गया था और मृतक के पोस्टमार्टम के लिए उसे के नाम भेज दिया गया था लेकिन इसके बावजूद पुलिस के द्वारा पूरे प्रकरण को आत्महत्या का मामला बता दिया गया जबकि यह हत्या का मामला है उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की जांच नहीं की जाती है और हत्यारों को सजा नहीं दिलवाई जाती है तो वह आरोपी को अपने स्तर पर सजा देंगे जिसकी सारी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस संदर्भ में मृतक की बहन भागरता बोरकर ने बताया कि सुगंध राज की हत्या आरोपी द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर की गई लेकिन इस मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच नहीं की गई उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस प्रशासन से यही मांगे कि इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here