सूखे कपड़े उठाने गई युवती कुएं गिरी

0

कपड़े धोकर सुखाने की कुछ देर बाद ,सूखे कपड़े निकालने गई एक युवती, घर के कुएं में आनियंत्रित होकर गिर गई। जहा कुएं के पानी में डूबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवती का नाम बूढ़ी वार्ड नंबर 1,सिद्धार्थ नगर निवासी 24 वर्षीय लक्ष्मी पिता तेजसिंह ठाकुर बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती लक्ष्मी ठाकुर अविवाहित थी, जो घरेलू काम करती थी उनके घर में एक कुआं है। जिसके पास खुली जगह में घर के कपड़े धोकर सुखाया जाता है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह रविवार को भी उनके परिजनों ने घर में कपड़े धोकर इस कुएं के आसपास कपड़े सुखाने के लिए लटकाए थे।जहां दोपहर करीब 2 बजे के बाद युवती लक्ष्मी उस सूखे हुए कपड़ों को लाने के लिए कुएं के पास गई थी। जहां कपड़े उठाने के दौरान अचानक युवती का पैर फिसल गया और वह आनियंत्रित होकर सीधे कुएं में गिर गई।

युवती के कुए में गिरते ही मची चीख पुकार
उधर युवती के पानी से भरे कुए में गिरते ही वहां कुछ देर के लिए चीज पुकार मच गई। पहले तो युवती ने कुएं के भीतर स्वयं को बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सकी।उधर परिजनों की चीख पुकार को देख आस पड़ोस के लोग दौड़कर आए।जहां पड़ोसियों ने परिजनों के साथ मिलकर कुएं के पानी में डूबी युवती को कुए से निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वे भी कुएं के पानी से युवती को निकालने में नाकाम रहे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और एसडीईआरएफ टीम को दी गई।जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को कुएं के पानी से बाहर निकाल कर सीधा उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां के चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। उधर अस्पताल से तहरीर मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here