जिले के लामता थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बुढ़ियागांव में एक व्यक्ति को उसके माता पिता और भाई ने हाथभूसो से बेरहमी पुर्वक मारपीट के हसिया से उसकी गर्दन और मुंह काट दिये। 12 दिसंबर की रात 8 बजे करीब घरेलू विवाद के चलते हुई इस घटना में घायल व्यक्ति मूलचंद पिता ओंमकार लांझेवार 35 वर्ष बुढ़ियागांव निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर की रात्रि 8 बजे जब परिवार के लोग घर में थे तब मुलचद ने अपने पिता ओमकार से कहा कि तुमने कचरा बाई को क्यों बुलाया और यह क्यों आई है। इसी को लेकर के विवाद हो गया और मूलचंद को उसकी सौतेली मा पिता सौतेली मां की बहन और छोटे भाई अमीर चंद ने हाथ भूसो से बेरहमी पूर्वक मारपीट किये और हसिया से अमीरचंद ने मूलचंद के गर्दन और मुंह में वार कर दिया। हंसिया के वार से मूलचंद की गर्दन कट गई और मुंह में चोट आई। बीच बचाव करने मूलचंद की पत्नी आई, उसे भी इन लोगों ने हाथ हाथ भूसो से मारपीट किए। बीच-बचाव के बाद घायल मूलचंद को लामता के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।