स्थानीय थाना परिसर में ३ सितंबर को शाम ६ बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नवागत थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, जनप्रतिनिधियों, नगर के व्यापारियों व वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस बैठक में आगामी जन्माष्टमी पर्व, गणेशोत्सव, पोला पर्व सहित अन्य त्यौहारों को सौहार्दपूर्वक, शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थितजनों के द्वारा नगर मुख्यालय की समस्याएं भी रखी गई जिसमें यातायात व्यवस्था, सडक़ के ऊपर बैठकर धमाचौकड़ी मचा रहे मवेशियों को पकडक़र पशु मालिकों पर कार्यवाही करने, रोड़ के ऊपर दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही, स्कूल समय पर बस स्टैण्ड में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, मोहगांव ध. जाम, कनकी सहित अन्य स्थानों पर रात्रि गस्त करने सहित अन्य समस्याओं से नवागत थाना प्रभारी को अवगत करवाया गया जिस पर थाना प्रभारी ने आश्वास्त करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर ट्राफिक जाम होता है उक्त स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर बहाल किया जायेगा साथ ही यह भी कहा कि सडक़ पर दुकान लगाने के विषय पर व्यापारियों की बैठक लेने के बाद समाधान किया जायेगा साथ ही अन्य समस्याओं का भी समाधान करने की बात कही।