कोतवाली क्षेत्र में आने वाले वारासिवनी रोड ग्राम गर्रा में स्कूटी एक व्यक्ति को ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी ठोकर से एक व्यक्ति मधु पिता प्रेमलाल वराडे40 वर्ष बोटैनिकल गार्डन रोड ग्राम गर्रा निवासी और स्कूटी चालक श्रीमती सुनीता पति देवकी प्रसाद पटले वार्ड नंबर 33 बालाघाट निवासी घायल हो गए। दोनों घायल को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया। जहां से सुनीता पटले को नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता पटले शिक्षिका है जो शासकीय माध्यमिक शाला ऐरवाघाट मिरगपुर मैं पदस्थ है। जो प्रतिदिन अपनी स्कूटी से आने जाना करती है। वही मधु वराडे मजदूरी करते हैं। 9 मार्च को 4:00 बजे करीब मधु वराडे अपने घर से गर्रा चौक जंक्शन टाइल्स तरफ किसी काम से आया था और पैदल अपने घर लौट रहा था। इस समय सुनीता पटले स्कूटी में अपने स्कूल से बालाघाट अपने घर आ रही थी। जिनकी स्कूटी मधु वराडे को ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी की ठोकर से मधु वराडे के साथ सुनीता पटले भी घायल हो गई। दोनों घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अत्यधिक चोट लगने से घायल सुनीता पटले को नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।