स्कूल के लिए परिजनों और छात्रों की हा और ना?

0

मध्यप्रदेश शासन ने एक दिन पहले ही दिसंबर माह में प्रदेश के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जाने की तैयारियों को लेकर संभावना व्यक्त की इसके साथ ही शुरू हो गया। छात्रों और परिजनों के बीच स्कूल जाने को लेकर संभावना और डर सहित पढ़ाई की चिंता को लेकर पूरा मंथन। वर्तमान सत्र में पूरी पढ़ाई अब तक ऑनलाइन हुई इसके क्या हाल रहे और सितंबर माह से प्रदेश शासन ने स्कूलों में संपर्क क्लास शुरू की लेकिन आंकड़े बताते हैं, कि महज 10 प्रतिशत छात्र ही इन संपर्क क्लासों में शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने पहुंचे।

जब छात्र संपर्क क्लास में नहीं पहुंचे कोविड का इतना अधिक डर सता रहा था, तो फिर दिसंबर माह में स्कूल खुलने पर क्या छात्र स्कूल जाएंगे इस विषय पर जब हमने शहर वासियों से चर्चा की तो उन्होंने कुछ इस प्रकार से अपनी परेशानी हमारे बीच रखी।

शहर निवासी वैशाली वर्मा और मीरा धुवारे बताती है कि मध्यप्रदेश शासन ने लिखी थी स्कूल खुलने का निर्णय कर लिया है लेकिन बच्चों को कैसे स्कूल भेजें यह समझ नहीं आ रहा कोर्णाक मारी का डर सता रहा है दूसरी और पढ़ाई की चिंता लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here