शहर में बच्चों द्वारा अनेकों खेल विधाओं में अपने जोहर दिखा रहे हैं एवं सरकार भी खेल को लेकर काफी जागरूक नजर आ रही है किंतु कुछ खेल ऐसे भी हैं जो अभी शहर में प्लेटफार्म नहीं होने की वजह बच्चे इनसे अभी दूर हैं ऐसा ही स्केटिंग को लेकर शहर में इतना क्रेज नजर नहीं आ रहा है जिसको लेकर के लक्ष्मी बागरेचा द्वारा इस खेल की क्लासेस स्थानीय मैदान में लगाई जा रही हैं जहां पर बच्चों को स्केटिंग की अनेक विधाएं और इनके गुर बच्चों को सिखाए जा रहे हैं
शहर में स्केटिंग को लेकर उतना रुझान देखने नहीं मिल रहा था जिसको लेकर के लक्ष्मी बागरेचा द्वारा स्केटिंग को लेकर स्थानीय खेल ग्राउंड में स्केटिंग को लेकर क्लासेस लगाई जा रही है जिसमें बच्चे को उनके अनुसार अनेक विधाएं बताते हुए इसकी क्लासेस बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें उन्होंने बताया कि लक्ष्मी बागरेचा द्वारा यह देखा गया कि बालाघाट शहर में स्केटिंग को लेकर बहुत कम माहौल है एवं यहां पर कोई स्केटिंग क्लासेस भी नहीं चलाई जा रही है जिससे बच्चों को स्केटिंग की जानकारी नहीं मिल पा रही है इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ स्थानीय ग्राउंड में स्केटिंग को लेकर क्लास शुरू की है जिसमें वह और उनके साथियों द्वारा बच्चों को स्केटिंग दिखाई जा रही है वह चाहती हैं कि बालाघाट जिले से भी स्केटिंग में यहां के बच्चे प्रदेश स्तर पर अपना और जिले का नाम गौरवान्वित करें










































