सुदुर वनांचल आदिवासी नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनगुडडा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम एकीकृत शासकीय हाईस्कूल सोनगुडडा में प्रभारी प्राचार्य एच एल गेडाम ने पुजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। प्राथमिक शाला में श्री डोंगरे जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।बालक आश्रम में आश्रम अधिक्षक एच एल गेडाम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी निकाली गई । उक्त प्रभातफेरी पुलिस चौकी में पहुंची जहां पुलिस चौकी सोनगुडडा में चौकी प्रभारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत सोनगुडडा में सरपंच कमल सिंह धुर्वे ने ध्वजारोहण किया। कन्या आश्रम सोनगुडडा में पूर्व सरपंच तातुसिंह धुर्वे ने ध्वजारोहण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में पूर्व सरपंच श्रीमती रिशन बाई धुर्वे ने ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात उक्त प्रभात फेरी ग्राम भ्रमण कर हाईस्कूल सोनगुडडा के प्रांगण में पहुंचकर छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उक्त अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों में वी के टेंभरे,ए के ऐडे, अनिल बाहे , श्री शरणागत,श्रीमती बाहे मेडम, श्री डोंगरे, महेंद्र ठाकरे कु समोता पंद्रे,कु अनिता पंद्रे,अधिक्षिका श्रीमती कमला मरकाम,श्री लिल्हारे आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षक तेजराम नगपुरे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को एच एल गेडाम एवं तातुसिंह धुर्वे पूर्व सरपंच के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया । कार्यक्रम के समाप्ति पश्चात सभी ने सुरुचिपूर्ण भोजन ग्रहण किया।